Surprise Me!

Bhagya Lakshmi | मलिष्का ने रची नई साजिश, लक्ष्मी पर मंडराया खतरा! | 15 Mar | Zee TV

2025-03-15 337 Dailymotion

ज़ी टीवी के पॉपुलर शो भाग्य लक्ष्मी में दर्शकों को एक और बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा। आगामी एपिसोड में, मलिष्का एक नई चाल चलते हुए किरण की बीमारी का नाटक करेगी ताकि वह लक्ष्मी को नुकसान पहुंचा सके। दूसरी ओर, बलविंदर भी मलिष्का के साथ मिलकर साजिश रच रहा है। वह लक्ष्मी के वार्ड में घुसने की कोशिश करता है, लेकिन शालू उसकी हरकतों पर नजर रखे हुए है। शालू को शक होता है, और जब वह बलविंदर का नकाब हटाती है, तो वह चौंक जाती है। अब सवाल यह है कि क्या बलविंदर पकड़ा जाएगा, और क्या मलिष्का अपनी चाल में कामयाब होगी? यह जानने के लिए देखते रहिए भाग्य लक्ष्मी!

Buy Now on CodeCanyon